हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत निजी होटल फतेहबाद में पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत देश के विकास व तरक्की में वैश्य समाज की मुख्य भूमिका है। यहां तक कि वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है जबकि हर देश की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। श्री गर्ग ने कहा कि आज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देशभर में हजारों संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। यहां तक कि समाज द्वारा देश के हर राज्यों में मेडिकल कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, मंदिर, धर्मशाला, गौशाला, कॉलेज व प्याऊ आदि बनाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। समाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ-साथ वैश्य समाज को पहले से ओर ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अग्रोहा धाम की ईकाईयों का राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। जिसके लिए 3 अप्रैल 2022 को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन होगा और अग्रोहा धाम में लगभग 5.5 करोड रुपए की लागत से फूली ए.सी. धर्मशाला का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुभाष चंद्रा व अन्य प्रमुख उद्योगपति देश के कौने-कौने से भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 20 करोड रुपए की लागत से भव्य महाराजा अग्रसेन म्यूजियम व ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है। इसी प्रकार रामेश्वर धाम के साथ-साथ करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का सुंदरीकरण का काम समाज के सहयोग से जारी है। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है, जिसके साथ देश के हर नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम फतेहाबाद के प्रधान सुरेंद्र मित्तल व समाज के प्रतिनिधियों ने अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग का फतेहबाद पधारने पर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर अग्रोहा धाम फतेहबाद प्रधान सुरेंद्र मित्तल, प्रदेश संगठन सचिव ब्रह्मानंद गोयल भट्टू वाले, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल हिसार, विनोद तायल, बृजभूषण, विनोद मित्तल, उग्रसेन, घनश्याम दास, विजय गोयल, दिलीप गोयल, रामअवतार जैन, एडवोकेट भारत भूषण, हरि प्रकाश बंसल, पीसी मित्तल, विनोद गर्ग, संजय गोयल, परसोत्तम बड़ोपलिया, भीमसेन गोयल, महिला प्रधान नेहा मित्तल, श्याम सुंदर बंसल, पूर्ण सिंगला, राजकुमार जिंदल, ज्ञान मित्तल, दीपक गर्ग, कुलदीप गर्ग, नवीन जैन, प्रवीण बुडलडिया, सोनू बंसल, यश जैन, राजेश मंगला, विनोद गर्ग, टी आर मोदी, रामनिवास गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।