उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी 31 मार्च को करेंगी न्युट्रीकार्ट वैन का शुभारंभ

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: न्युट्रीकार्ट वैन के माध्यम से बरवाला व उकलाना क्षेत्र के ईट भट्ठों पर वितरित किया जाएगा पोषक आहार
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बरवाला व उकलाना क्षेत्र के ईट  भट्ठों  पर कार्यरत महिलाओं एवं बच्चों को न्युट्रीकार्ट वैन के माध्यम से पोषक आहार वितरित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि न्युट्रीकार्ट वैन का शुभारंभ 31 मार्च को प्रात: 10 बजे स्थानीय कामकाजी महिला आवास से उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी करेंगी। न्युट्रीकार्ट वैन बरवाला व उकलाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों स्थित ईट- भट्ठों  पर 6 माह से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों, 6 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं को पोषक आहार वितरित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का हैल्थ व एचबी टैस्ट भी किया जाएगा।