राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 31 मार्च तक करें आवेदन

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्लंबर, मैंटेंस फिटर तथा मैकेनिक ट्रेड शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि शॉर्ट टर्म कोर्स के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 6 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 6 माह से वंचित रह गए अभ्यार्थी कौशल प्रशिक्षण रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान की ओर से प्रशिक्षुओं को कुशलता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए अभ्यार्थी 31 मार्च तक आईटीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यार्थी संस्थान में पहुंचकर आवेदन जमा करवा सकते हैं। विद्यार्थी दसवीं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।