हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी रूम में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि जिले में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के दृष्टिगत 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 52 हजार 622 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि दसवीं कक्षा के 26हजार501 विद्यार्थी, 12वीं कक्षा के 20 हजार 52 विद्यार्थी, दसवीं रि- अपीयर में 245,12वीं रि-अपीयर में 170, 10वीं हरियाणा ओपन में 2730 तथा 12वीं हरियाणा ओपन में 2924 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के आसपास के क्षेत्र में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रखने की हिदायत दी गई है। इस अवसर पर हिसार के एसडीएम यशवीर नैण, हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत भी उपस्थित थे।