हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में क्विज, स्लोगन, गीत, वीडियो मेकिंग एवं पोस्टर डिजाइन का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं की अलग-अलग श्रेणियों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिसकी अधिकतम राशि 2 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी https://ecisveep.nic.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।