एसडीओ ने पत्नी समेत 4 पर मारपीट मामला दर्ज कराया:एसडीओ ने पत्नी समेत 4 पर मारपीट, तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया

अंबाला /दीपक धीमान : जलापूर्ति विभाग के एसडीओ अशोका होटल के पास मच्छी मोहल्ला निवासी मुहम्मद जफर इकबाल ने पत्नी फरहाना बानो समेत 4 पर मारपीट करने, उकसाने, तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने फरहाना बानो के अलावा राजस्थान में भरतपुर पावर भवन निवासी जैतुनी, गुरुग्राम में शिव शंकर को-आॅपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी साउथ सिटी-2 सेक्टर-51 निवासी जाहिरा व डाॅ. शहाबुदीन को आरोपी बनाया है। यह झगड़ा 17 मार्च को हुआ था।
एसडीओ का कहना है कि पत्नी फरहाना ने अपने भाई की शादी के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें से उसने पहले 10 हजार और फिर 20 हजार रुपए दिए थे। इससे ज्यादा पैसा देने में वह असमर्थ था। जब असमर्थता जताई तो फहराना ने झगड़ा शुरू कर दिया और जब मेरी माता ने शांति से बात करने के लिए कहा तो गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। वह चिल्लाने लगी तो पड़ोस के लोग भी आ गए।
झगड़ा करते-करते अपने आपकाे कमरे में बंद कर लिया और कमरे में सामान तोड़ना शुरू कर दिया। जब ड्राइवर रविंद्र व भाई जाहिद खान के साथ दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो अलमारी का टूटा शीशा उठाकर वार किया। कांच लगने से हाथ कट गया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। पुलिस ने ही उसे कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। हाथ पर करीब 12 टांके लगे। इसी बीच फहराना का भाई रमीज आया और फहराना व बच्चों को लेकर राजस्थान चला गया। फहराना ने जाने से पहले मुझे धमकी दी और सोने के जेवरात, कैश व सामान साथ ले गई।
एसडीओ ने आरोप लगाया कि सास, बड़ी साली व जीजा बार-बार पत्नी फहराना को आत्महत्या के लिए उकसाते हैं।