हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिले की 43 करोड़ 84 लाख 49 हजार रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम परिसर में 502.16 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित 33 केवी सब-स्टेशन, सदलपुर का उद्घाटन किया। इस पावर हाउस से सदलपुर, किशनगढ़, खारा बरवाला आदि गांवों के 3872 उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में 474.25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास किया। सब-स्टेशन से विश्वविद्यालय, बीएसएफ कैंपस, ढाणी पीरावाली, गांव ढंढुर तथा बीड ट्यूबवैल एरिया के तहत 2731 उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने 7 एकड 4 कनाल भूखंड पर 27 करोड़ 65 लाख 49 हजार रुपये की लागत से बनने वाले ऑब्जर्वेशन होम एवं चाइल्ड केयर सेंटर तथा लघु सचिवालय परिसर में 6 करोड़ 42 लाख 59 हजार रुपये की लागत से बनाए जाने वाले ईवीएम व वीवीपैटस वेयर हाउस का भी शिलान्यास किया।