हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हिसार जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गांव देवा पहुंचे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें समृति चिन्ह के रूप में किसानी की शान हल भेंट किया।
श्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत और अंतोदय की भावना से काम कर रही है। बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग एवं क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भाजपा के जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, वीरचक्र के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैप्टन भूपेंद्र सिंह के पिता तथा पूर्व प्रांत संघचालक स्वर्गीय मेजर करतार सिंह के साथ अपने संस्मरण साझा किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेजर करतार एक सच्चे स्वयं सेवक और समाज सेवी थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय सेना की सेवा और समाज की भलाई में लगा दिया।