श्रम एवं रोजागर मंत्री अनूप धानक ने गांव सन्दलाना, बोबुआ, कल्लरभैणी, भैणी बादशाहपुर, उकलाना गांव का किया दौरा

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: श्रम एवं रोजागर मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को उकलाना विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र के गांव सन्दलाना, बोबुआ, कल्लरभैणी, भैणी बादशाहपुर, उकलाना सहित विभिन्न गांव का दौरा किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को उनका निराकरण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हल्के के सभी गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। विभिन्न गांवों में ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तृत किए गए मांग पत्र पर उन्होंने विकास कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। गांवों में बिजली, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आगामी 3 अप्रैल को प्रात: 10 बजे उकलाना स्थित आर्शीवाद गार्डन में जननायक जनता पार्टी का हल्का स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान करते हुए कहा कि वे इस सम्मेलन में बढ़-चढक़र भाग लें।
इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष छाजूराम, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, प्रभारी दलबीर धीरनवास, बलराज खैरी, राधिका गोदारा, गुरुमुख सिंह, हरीश गर्ग, कुलदीप कोहाड़, रामकुमार, भूपेंद्र बोबुआ, धरमवीर बोबुआ, ईश्वर सिंह, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया प्रेम खटक, डॉ ज्ञान, तुलसीराम, सरदार सुरजीत सिंह, मा. रणबीर सन्दलाना, जगदीश सिहाग, रुलीराम, ईश्वर सिहाग, संत लाल आदि मौजूद रहे।