हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: पंजाब चुनाव के बाद हरियाणा में लगातार प्रभाव बढ़ा रही आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली हिसार के न्यू मॉडल टाऊन में सैंकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। न्यू मॉडल टाऊन के प्रधान संदीप बांगा सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासियों ने पार्टी नेता मनोज राठी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का वादा किया।
इस अवसर पर पार्टी नेता मनोज राठी ने शामिल होने वालों का स्वागत किया। पार्टी नेता रामबिलास जांगड़ा एवं अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा में अब बदलाव की लहर चल पड़ी है। झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस, भाजपा, इनेलो व जजपा जैसी पार्टियों से लोग तंग आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी के रूप में प्रदेश का भविष्य देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस पर हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे लगता है कि अब जनता हर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंजाब में सरकार बनते ही पहली कलम से 25 हजार नौकरियां निकालने व 35 हजार कर्मचारियों को तुरंत पक्का करने की घोषणा की, जो ऐतिहासिक घोषणा है। इसी तरह पंजाब सरकार ने किसान को 12 घंटे बिजली देने, मार्गों व राजमार्गों की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने एक और ऐतिहासिक फैसला किया है कि पंजाब में जिन बड़े-बड़े नेताओं को कई-कई पेंशन मिलती थी, उन सब को खत्म करके एक पैंशन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा अपने को इमानदार समझती है तो हरियाणा में भी एक पैंशन की योजना पर सरकार को अमल करना चाहिए।
मनोज राठी ने कहा कि म़ात्र दिन में ही पंजाब सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले करके अपना इरादा जता दिया है कि आने वाले समय में पंजाब में एक ईमानदार सरकार पूरे पंजाब की तरक्की के रास्ते खोलेगी और नशे को जड़ से समाप्त करने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी। पंजाब सरकार ने यह दिखा दिया है कि काम करने की इच्छा हो सारे काम हो जाते हैं। भ्रष्टाचार किस प्रकार समाप्त किया जा सकता है, यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने को इमानदार बताने वाली भाजपा के शासन में हरियाणा में हर रोज कोई न कोई घोटाला सामने आता है। कहीं पर 50 हजारर करोड़ का घोटाला कहीं पर 5000 करोड़ का घोटाला, खुलेआम रिश्वत ली जाती है।
मनोज राठी ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रधान संदीप बांगा के अलावा जोगिन्द्र सिंह, दरिया सिंह, प्रदीप सिंह, दौलतराम, राजेन्द्र शर्मा, बलराम, ज्योति, सीमा, सुषमा, कौशल, द्रोपती, इन्द्रावती, कृष्णा, रोशनी, मालती, रानी, सतपाल, बलराज, राकेश कुमार, अनिल, भोमिक, गौरव, मोहित, साहित, बबलू, प्रथम, राहुल, बिट्टू शर्मा, सोनू भल्ला, मिलखराम, सैंस कुमार, अनीष, राज सिंह नेहरा, पंकज, संदीप, कुलदीप, विकास, जितेन्द्र, रमेश, प्रदीप शर्मा, राजू, यश, नीरज व अनिल सहित सैंकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।