हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को रोजगार विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में रोजगार से संबंधित जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी सुनील कुमारी ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को इस शिविर के माध्यम से स्वरोजगार के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों एवं कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार नव-युवकों को समय-समय पर रोजगार संबंधी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य राज रानी, स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं भी उपस्थित थे।