स्याहडवा में किसानों के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  दि कृषि किसान एवं ग्रामीण विकास को. ओ. मल्टी पर्पज सोसाइटी लिमिटेड एवं एग्री सुपर सीड्स के प्रोपराइटर मोहित अग्रवाल द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन स्याहड़़वा में किया गया। जिसमें भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से हास्य कलाकार झंडू, रागनी गायकार रमेश कलावडिया व छोटू राम तलवंडी आदि उपस्थित थे। किसान गोष्ठी का आयोजन फेम सीट्स इंडिया प्रा. लि., ठाकर कै. लि., प्रभात एग्री बायोटेक लि., रैलिस इंडिया प्रा. लि., राशि सीड्स, यू.एस. एग्री सीड्स, महिको सीड्स, यारा फर्टिलाइजर इंडिया प्रा. लि., इफको व किस्टोवा बायो साईस प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों के सहयोग से हुआ। सोसायटी के प्रधान मोहित अग्रवाल ने आए हुए सभी किसानों का स्वागत किया और कहा कि यह सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य किसानों को हर प्रकार की दवाईयां, खाद्य व बीज को उचित रेट में उपलब्ध कराना और किसी भी किसान भाईयों को किसी प्रकार की सामग्री खरीदने में दिक्कत ना आए इसी उद्देश्य से हमारी सोसाइटी ने स्याहड़वा में सेंटर खोला है। इस अवसर पर गोविंद अग्रवाल, राजेश कुमार, मोहित बंसल अजीत पुरिया, सचिन सिंह, विनोद कुमार, रोशन झाझदिया, शमशेर सिंह, राम कुमार, सत्यवान, रोहताश आदि किसान भारी संख्या में मौजूद थे।