हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हिसार हवाई अड्डा बनवाने व इसका नामकरण करवाने में सांसद डा. चन्द्रा की अहम भुमिका
युवा भाजपा नेता विजय बाली ने कहा है कि राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चन्द्रा ने विशेष प्रयास करके हिसार जिले के पांच गांवों के विकास के लिए विशेष ग्रांट देकर सुख—सुविधाओं से युक्त किया है। उनके प्रयासों से जिला हिसार सुविधाओं के मामले में नंबर वन पर है और प्रदेश प्रगतिशील हो रहा है।
विजय बाली ने कहा कि दलित समाज की संस्थाओं व दलितों को राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चन्द्रा ने सबसे ज्यादा मान—सम्मान दिया है। उनके कार्यकाल में अब तक दलित समाज की संस्थाओं को डा. सुभाष चन्द्रा ने सांसद निधि से सबसे ज़्यादा ग्रांट दी है जिससे दलित समाज के बच्चों को खेलों व अन्य सभी गतिविधियों में आगे बढ़ने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वे वे पिछले सात साल से डा. सुभाष चन्द्रा से जुड़े हैं और इस दौरान उन्होंने देखा कि डॉ. सुभाष चन्द्रा ने कभी भी किसी को निराश नहीं किया। इसी वजह से सांसद डा. सुभाष चन्द्रा का नाम पूरी दुनिया में हैं। हिसार को जिस तरह से सांसद आगे लेकर जा रहे हैं, उससे निश्चित है कि आने वाले समय में हिसार सभी सुविधाओं से युक्त होगा।
विजय बाली ने कहा कि जहां तक हिसार हवाई अड्डे की बात है, तो इसे बनाने से लेेकर नाम रखने तक का कार्य डा. सुभाष चन्द्रा के प्रयासों से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि डा. सुभाष चन्द्रा दलितों को राजनीति में जो हौंसला दे रहे हैं, उसको देखते हुए संभव है कि आने वाले समय में हरियाणा विधानसभा में ग़रीब, दबे कुचले व शोसित विधायक नज़र आयेंगे। उन्होंने कहा कि डा. सुभाष चन्द्रा के दलित समाज के प्रति प्रेम को देखते हुए पूरा दलित समाज आज उनकी ओर आशाभरी नजरों से देख रहा है।