हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर रनवे का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फ्लाइट का शैडयूल तैयार होगा। एयरपोर्ट पर पायलट प्रशिक्षण, एयरोनॉटिक्स तथा डिफेंस के कई अन्य प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त हिसार में एलिवेटिड रोड़ के निर्माण की संभावानाओं पर कार्य किया जा रहा है। औपचारिकताएं पूर्ण होते ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश के 86 लाख किसानों की भूमि के सॉयल हैल्थ कार्ड बनाए गए हैं। इस कार्ड में पैरामिटर लिखे जाते हैं और किसानों को विस्तार से अवगत करवाया जाता है कि किस भूमि पर कौन सी फसल की बिजाई करने से उन्हें लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को आवास उपलब्ध करवाने की दिशा में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत एक लाख मकान बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार की पदक लाओ-पद पाओ की नीति के तहत खिलाड़ी अधिक नौकरियां भी पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेडेशन सर्टिफिकेट में कुछ शिकायतें आ रही थी, इसलिए खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर नौकरियां देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ लाभ देने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है। इस साल भी चार मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की गई है। इनमें पंचकूला, फतेहाबाद, चरखीदादरी व पलवल शामिल है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि निकाय चुनावों में महिलाओं तथा बीसीए वर्ग को आरक्षण दिया गया था, जो मामला कोर्ट में हैं। इसकी 29 मार्च को न्यायालय में सुनवाई है। इस पर निर्णय आने की उम्मीद है। निर्णय के बाद शीघ्र ही चुनाव करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मेयर गौतम सरदाना, हांसी के विधायक विनोद भयाना, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र (वीरचक्र) तथा पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा आदि उपस्थित थे।