महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे : सचिन जैन

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: आम आदमी पार्टी ने हांसी में पहला महिला कार्यालय महिला अध्यक्ष शम्मा मल्होत्रा के नेतृत्व में खोला जिसका उद्घघाटन आप नेता सचिन जैन व उम्मीद फाउंडेशन के चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने किया।
उद्घाटन के पश्चात आप नेता सचिन जैन ने कहा कि यह हांसी या हरियाणा की राजनीति में पहली बार होगा कि किसी राजनीतिक दल ने महिलाओं के लिए अपना कार्यालय खोला है जो महिलाओं द्वारा ही चलाया जाएगा।  आम आदमी पार्टी हमेशा से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देती आ रही है और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है महिलाओं की राजनीति में भागीदारी को मजबूती प्रदान करने के लिए हांसी में पहला महिला कार्यालय खोला गया है।
जैन ने आगे कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी का महिला संगठन बड़ी मजबूती से शम्मा मल्होत्रा जी के नेतृत्व में काम करेगा और आने वाले कुछ दिनों में पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी आम आदमी पार्टी की हांसी महिला विंग महिलाओं के मुद्दों की आवाज उठाएगी और आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेगी । 
महिला अध्यक्ष शम्मा मल्होत्रा ने कहा कि वह शुरू से ही महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही है और आने वाले समय में राजनीतिक रूप से भी महिलाओं को आगे ले जाने के लिए पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगी, आने वाले समय में सैकड़ों महिलाओं को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन हांसी में महिलाओं का खड़ा किया जाएगा उन्होंने आगे कहा कि आज हांसी में महिलाओं के सम्मान हेतु काम करने की बहुत जरूरत है मार्केट में महिलाओं के लिए कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है इसकी आवाज भी आम आदमी पार्टी महिला विंग उठाएगी, आज कार्यालय के उदघाटन पर सुमन रानी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उम्मीद फाउंडेशन के चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने कहा कि वैसे तो वह राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रहते हैं परंतु जब उन्होंने सुना कि किसी राजनीतिक दल द्वारा महिलाओं का कार्यालय खोला जा रहा है तो उन्होंने महिलाओं के सम्मान में इस कार्यक्रम में शिरकत करने का मन बनाया और आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आशा है आम आदमी पार्टी महिला विंग महिलाओं के सम्मान के लिए काम करेगी। 
इस मौके पर हम आदमी पार्टी के युवा जोन सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री वी एल शर्मा, प्रमोद चौपड़ा व मौजूद रहे।