हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: डिप्टी स्पीकर ने कुम्हार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाज के लोगों के लिए अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे है। हॉल व शेड के निर्माण से बारिश एवं गर्मी के मौसम में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि डिप्टी स्पीकर द्वारा भवन निर्माण के लिए ट्रस्ट को 5 लाख 60 हजार रूपये की धन राशि अपने स्वैच्छिक कोष से दी गई है। डिप्टी स्पीकर ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से कहा कि आवश्यकता पडऩे पर और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान नागरमल गुरी, रामचन्द्र गंगवा, राधेश्याम जालंधरा, सुभाष, चन्द्रा राम, रमेश छापोला, विजय, एडवोकेट बाल किशन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।