हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए है।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने हल्के के गांव फरीदपुर, बालक, खेदड़, सरहेड़ा, पनिहारी तथा ब्यानाखेड़ा का दौरा कर जनसमस्याएं सूनी। गांव फरीदपुर में विद्यार्थियों के लिए लाईबे्रेरी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए मवेशियों के लिए जोहड़ों एवं तालाबों को पानी से भरवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मानईनरों/रजवाहों की टेल तक पानी पंहुचानें के लिए निर्देश दिए गए है, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
उन्होंंने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कहा कि वे 3 अप्रैल को उकलाना स्थित आशीर्वाद गार्डन में आयोजित किए जाने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन अधिक-अधिक संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर हल्का प्रधान अनिल बालकिया, बलराज कुण्डू, संदीप पूनिया, जगदीप, दलबीर सिंह, बबलू गोदारा, जयबीर, शमशेर, मुकेश, मंजीत, मनोज, तेजा पूनियां, अजीत सिहाग, राजकुमार सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन (28 डीआईपीआरओ फोटो 13 व 14): श्रम एवं रोजगार मंत्री मंचासीन व ग्रामीणों को संबोंधित करते हुए ।