श्री गंगान्गर, सतपाल भाटिया : आज की बहुत बड़ी खबर अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार व सव्त्ंत्र्ता आयोग ने 27 मार्च को कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार के मुदे पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है कि कश्मीरी पण्डितों ( हिन्दुओं) पर कश्मीर में जो सन 1989-91में जो जुल्म ढाये गये हैं वे मानव्त्ता पर कहर ढाती मन्शा है। आयोग के सामने कई पीड़ितों व बचों ने शफत पूर्वक गव्हाई दी और साक्ष्य प्रस्तुत किये।उन्ह्नोने कहा कि यह जतिये व संस्कृति संहार था। आयोग ने कहा कि वह नरसंहार व मानवता के खिलाफ अपराधों के पीडितों और बचे लोंगो की गरिमा को सुरक्षा प्रदान करने व अपराध करने वालों को सजा दिलाने के लिये तत्पर है। विशेष सुनवाई में करीब 12 पण्डितओं ने गवाही देते हुए अपने परिजनों के साथ होते हुए जुल्मों की दासताँ सुनाई आयोग ने भारत सरकार व ज्मुकश्मीर सरकार को दोशियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए सजा दिलाने का आह्वान किया। जिस तरह हाल ही में दी कश्मीर फाइल्स फिल्म द्र्सायी गई है।