हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि 3 अप्रैल को उकलाना स्थित आशीर्वाद गार्डन में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
वे शनिवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव किरोड़ी में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उकलाना में आयोजित किए जाने वाले पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़-चढक़र भाग लें। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामसुख, नंगथला, लाधड़ी, अग्रोहा, कुलेरी, साबर वास, सिवानी बोलान, किरमारा, तथा कन्नौह गांव में भी लोगों की समस्याएं सुनी और उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र की अधिकांश मांगों को स्वीकृति प्रदान करते हुए विकास कार्यों को शीघ्र आरंभ करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। गांवों में लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में विभिन्न परियोजनाओं पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल अभाव वाले गांवों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांवों एवं ढाणियों में भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली विकास की धुरी है इसलिए म्हारा गांव- जगमग गांव योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है। म्हारा गांव -जगमग गांव योजना के तहत जिले के 85 गांवों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना के तहत 60 अन्य गांवों में बिजली सप्लाई देने का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर कैप्टन छाजु राम, अनिल बालकिया, दलबीर सिंह, बलराज, सरपंच संदीप, राधिका गोदारा, बबलू गोदारा, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, नन्हा किरोड़ी, तेजा पूनिया महिंद्र सरपंच, सुन्दर सिंह नागर ,विनीत चहल, जयसिंह नैन सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।