हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति बालक-बालिकाओं को उच्च कोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक भी बनाती है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार गुरुकुल शिक्षा पद्धति को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ते हुए प्रभावी कदम उठा रही है।
वे शनिवार को बुड़ाक में राजीव दीक्षित ज्ञान केंद्र गुरुकुल का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरुकुल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि भी दी। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज सुधार की दिशा में गुरुकुलों की अहम भूमिका है, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षाएं आज भी बेहद प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में गुरूकुलों में बिजली खर्च की समस्या के समाधान के लिए सोलर प्लांट योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके अलावा गुरुकुल की सहायता के लिए अब 100 विद्यार्थियों तक के गुरुकुल को डेढ़ लाख के स्थान पर तीन लाख रुपए, 200 विद्यार्थियों तक के गुरुकुल को ढाई लाख के स्थान पर पांच लाख रुपए और 300 विद्यार्थियों तक के गुरुकुल को साढ़े तीन लाख रुपए के स्थान पर 7 लाख रुपए की सालाना सहायता का निर्णय किया गया है।
इस अवसर पर आचार्य कमल कान्त, सचिदानंद, पूर्वचैयरमैन सतबीर वर्मा, अरुण दत्त शर्मा, सुभाष गिल, सुरेंद्र सिंह व पार्षद राजेश बगला भी उपस्थित रहे।