बीपीएल परिवारों को डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ देना अच्छी पहल : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने राज्य सरकार के उस फैसले को अच्छी पहल बताया है, जिसमें सभी बीपीएल परिवारों को डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मकान मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता भी 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि राज्य सरकार के ताजा फैसले के अनुसार अब सभी बीपीएल परिवारों को डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने मकान मरम्मत के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था। हरियाणा सरकार द्वारा योजना के तहत घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये की गई है। यह राशि बढ़ाए जाने से जरूरतमंदों को अपने मकान की मरम्मत करवाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व बीपीएल परिवारों के कल्याण के लिए लगातार नई-नई योजनाएं चला रही है और पहले से चल रही योजनाओं का विस्तार कर रही है। इसी परिपाटी पर चलते हुए भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में सरकार की इन नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को इस योजना के लिए पात्र बनाया गया है। निगम की योजना अनुसार यदि पहले मकान निर्माण के लिए या अपने समय के निर्मित मकान को बनाए हुए 10 साल या इससे अधिक समय हो गया हो तथा मकान मरम्मत के योग्य हो तभी इस योजना का लाभ मिल सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए, अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल सूची में होना चाहिए। आवेदनकर्ता को अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और बीपीएल परिवार होने का अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही व विस्तार की जा रही योजनाओं की जानकारी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इनका फायदा उठा सकें।