प्रधानमंत्री स्वनिधि योजन 2022 के अंतर्गत रेहडी पटरी, सड़क विक्रेता रोजगार लोन योजन की शुरुआत

अम्बाला, हरियाणा,  भोपिंदर: (1 मार्च, 2022) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजन 2022 के अंतर्गत रेहडी पटरी, सड़क विक्रेता रोजगार लोन योजना की शुरुआत अम्बाला नगर निगम के द्वारा शुरु की गई है। यह सुविधा लेने के लिए नगर निगम अम्बाला शहर में अपने आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। लॉकडाउन के समय में सबसे ज्यादा मार गरीबों को झेलनी पड़ी। इस योजना में सरकार द्वारा 10,000 रुपये का बैंक ऋण दिया जायेगा। यह योजना 2020 में लाई गई थी। ताकि गरीब लोग अपना जीवन यापन कर सकें।
रेहड़ी फड़ी मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के सचिव ने बताया कि इस योजना को लेने हेतु अपने जरुरी दस्तावेज पहले आनलाईन जमा करवाने होंगे। फिर उनकी फोटो कॉपी नगर निगम में जमा करवानी होगी। इसके बाद रहेड़ी पटरी वालों को एक लाइसैंस प्रदान किया जाएगा। यह लाइसैंस व अन्य दस्तावेज बैंक जहां पर अपना खाता हो वहां से 10,000 रुपये का लोन आसान किश्तों पर उपलब्ध होगा। इस योजना के लाभ हेतु सभी रेहड़ी पटरी वालों को यूनियन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।