हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग का प्रसाद व अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग कि अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें पंजाब के प्रमुख उद्योगपति जीवन गोयल की शादी की वर्षगांठ भी मनाई गई। जिसमें भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में परिवार सहित भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज व जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम का नाम आज विश्व स्तर पर है। देश के कौने-कौने से हर रोज हजारों श्रद्धांजलू अग्रोहा धाम दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा धाम के नेतृत्व में समाज की अनेकों संस्थाएं देश के हर जिले, शहर, मंडी व ब्लॉक स्तर पर सामाजिक व धार्मिक कार्य करने में लगी हुई है। पूरे देश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है ताकि हर व्यक्तियों को अग्रोहा धाम से जोड़ा जाए। बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम के विकास के लिए देशवासियों से अपना योगदान पूरा देने की अपील की है ताकि अग्रोहा धाम में पहले से ज्यादा चौमुखी विकास कार्य करवाए जा सके। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा राधा किशन जी, माता लक्ष्मी जी, खाटू श्याम बाबा जी व होली के रसिया के भजनों पर भक्तजन परिवार सहित काफी देर तक झूमते रहे और तिलक लगाकर फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति जीवन गोयल पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव चूडि़या राम गोयल, अग्रसेन भवन प्रधान अंजनी खारिया वाला, तिरुपति बालाजी धाम के प्रधान सीए रामनिवास अग्रवाल, धाम कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, जिला प्रधान एनके गोयल, अग्रवाल विकास संगठन के जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, जगदीश तायल, ऋषि गर्ग, निरंजन गोयल, श्रीमती सुचेता सर्राफ, अनिल जैन, दीपक गर्ग, विनोद गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, जगदीश गर्ग, ब्लॉक प्रधान आनंद मित्तल, गौरव अग्रवाल व प्रेम अग्रवाल यूपी, मनीष अग्रवाल उत्तराखंड, साहिल अग्रवाल बिहार, अनिल जैन मध्य प्रदेश, सुरेश गोयल दिल्ली, राजकुमार अग्रवाल राजस्थान, अरुण अग्रवाल फरीदाबाद आदि प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।