होली समाजिक समरस्ता और बुराई को खत्म कर अच्छाई दिखाने वाला त्यौहार है- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   अनाज मंडी द्वारा भव्य होली मिलन समारोह अनाज मंडी मंदिर में बनाया गया। जिस समारोह में मुख्य रूप से हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व हरियाणा  प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग उपस्थित थे। जिसमें भारी संख्या में व्यापारियों ने परिवार सहित भाग लिया और भजन कीर्तन कर फूलों की होली खेली। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि होली बड़ा ही पवित्र त्यौहार है। होली सामाजिक समरस्ता और बुराई को खत्म कर अच्छाई दिखाने वाला त्यौहार है। होलिका में भगत प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठाकर अग्नि में बैठ गई। जिसमें बुराई का अंत होते हुए होलिका जल गई और प्रह्लाद जी जो भगवान विष्णु जी के प्रभु भक्त थे भगवान विष्णु जी की कृपा से अग्नि भी प्रह्लाद जी का कुछ भी बिगाड़ नहीं सकी। इसलिए देवी-देवताओं पर अटूट विश्वास बनाए रखें। बजरंग गर्ग ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है। हम सबको मिलजुल कर पानी को बचाने के लिए तिलक व फूलों की होली खेलनी चाहिए। पक्के रंगों से बचना चाहिए। मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता ने समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि मंडी के सहयोग से मंदिर का लाखों रुपए की लागत से सुंदरीकरण करवाया जाएगा। इस अवसर पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, हिसार अनाज मंडी प्रधान रामअवतार गोयल, मंडी स्कूल प्रधान वेद अग्रवाल, हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन,लक्ष्मी गोयल, साधु राम बंसल, फकीरचंद, संजय सिंगला, वेद प्रकाश जैन, मनीराम अग्रवाल, नरेश सुपर सीड्स वाले, अमर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य, जगदीश गोदारा, संजय गोयल, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।