स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा को लेकर बैठक आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल की अध्यक्षता में वीरवार को स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों व एनजीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महिला बाल विकास एवं  परियोजना अधिकारी ( हिसार प्रथम) सुशीला शर्मा ने बैठक में जीएमडी उपकरणों से ऊंचाई और वजन लेने संबंधित जानकरी दी। सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने आस-पास के क्षेत्र व स्कूलों में विद्यार्थियों का वजन व ऊंचाई का माप लेकर पोषण ट्रैकर एप पर डाटा अपलोड करें ताकि हिसार को कुपोषण मुक्त जिला बनाने की दिशा में ठोस योजना से कार्य किया जा सके। जिले में कुपोषण को दूर करने व अभिभावकों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 से 27 मार्च तक राष्टï्रव्यापी अभियान के तहत बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
    इस अवसर पर डीईओ कुलदीप सिहाग, डीईईओ धनपत सिंह, डीपीओ सुनीता यादव, एनजीओ प्रतिनिधियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।