किसानों को ढैंचा का बीज पर मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को ढैंचा का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। जिले में किसानों को 1600 क्विंटल ढैंचा का बीज अनुदान पर मिलेगा। इसके लिए संबंधित किसानों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि ढैंचा बीज लेने के लिए किसान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण रसीद के साथ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेजों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्र पर जमा करवाना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 1800-180-4117 या किसी भी कार्य दिवस को जिला उप-निदेशक के कार्यालय मेें संपर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन गांवों में किसानों को फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें, जिन गांवों में किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है। उन्होंने अधिकारियों को ई-गिरदावरी, फसल सत्यापन तथा सोयल टेस्टिंग सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।