हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि मेले में दी गई कानूनी प्रावधानों की जानकारी : सीजेएम विशाल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि मेले के दौरान लोगों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कृषि मेले में आने वाले किसानों को कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों को जल संरक्षण, नशा मुक्त अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नि:शुल्क कानूनी सहायता, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, लोक अदालत सहित अनेक कानूनी प्रावधानों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि कृषि मेले में प्राधिकरण द्वारा स्टॉल लगाकर दो पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वॉलिंटियर के माध्यम से जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न कानूनी विषयों से जुड़ी पुस्तकें भी वितरित की गई।