राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को यंग वूमेन फॉर चेंज एंड डेवलपमेंट थीम पर आधारित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉ मुदिता वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई।
डॉ मुदिता वर्मा  ने कहा कि सफलता आसानी से प्राप्त नहीं होती हैं। मनुष्य को असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उसे संघर्ष करते रहना चाहिए। चुनौतियों का सामना करने से साहस बढ़ता है और मनुष्य सफलता के ओर करीब पहुँच जाता है। इस अवसर पर उन्होंने पारिवारिक संस्था के महत्व के बारे में बताया।  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा सहारन ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एनएसएस कैंप की प्रमुख सेविकाएं अंकुर, सविता, नेहा तथा काम्या को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रवीन चहल, डॉ कमलेश, जगदीप चहल सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित थी।