हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बुधवार को टीटीसी में आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं संसद की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा उत्तरी क्षेत्र कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र (टीटीसी) में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सांसद बृजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जिले के एक सौ से अधिक युवा मंडलों के प्रतिनिधियों को संसद की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संसद के ग्रीष्मकालीन सत्र, शीतकालीन सत्र, मानसून सत्र, बजट सत्र, प्रश्रकाल, पुरक प्रश्र, शून्य काल तथा सांसदों के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्रों/सवालों सहित विभिन्न विषयों के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। साथ ही संसद में रखे जाने वाले बिल, कानून बनाने तथा संशोधन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संसद की विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित समितियों एवं बहस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद में प्रत्येक वर्ष विभिन्न 4-5 मंत्रालयों की समितियों पर बहस करवाई जाती है। इस वर्ष रेलवे मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, बंदरगाह व राजरानी मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालय को लेकर संसद में बहस करवाई जाएगी।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पेयजल अभाव वाले गांवों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत गांवों के साथ-साथ ढाणियों में भी पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। म्हारा गांव-जगमग योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
टीटीसी के निदेशक मुकेश जैन ने सांसद का स्वागत करते हुए ट्रैक्टर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से किसानों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया सेंटर में कृषि क्षेत्र से संबंधित किसानों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीट नाशकों के छिडक़ाव तथा उस पर दिए जा रहे अनुदान के बारे में भी जानकारी दी। युवा ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर ड्रोन के माध्यम से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने युवा मंडलों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में अनेक युवाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी।