कर्मचारियों को दिया जाए पैंशन का लाभ, नेताओं की सिक्योरिटी की जाए कम : मनोज राठी

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :आम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में रखी मांगे
     हरियाणा में कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल करने, पुलिस कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने, नेताओं की वीआईपी सुरक्षा में कटौती करने सहित अन्य मांगों पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी नेताओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ मनोज राठी प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में मनोज राठी ने कहा है कि एक बार एमएलए बनते ही किसी व्यक्ति को पूरी उम्र पैंशन मिलती है और जितनी बार व्यक्ति एमएलए बनता है उसकी उतनी बार की पैंशन बन जाती है। एक कर्मचारी अपनी पूरी उम्र सरकार की सेवाओं में लगाता है जब वह रिटायर्ड होता है तो वह पैंशन के सहारे अपनी जिन्दगी काट लेता है लेकिन अब हरियाणा सरकार कर्मचारियों को पुरानी पैंशन का लाभ भी नहीं दे रही है, जो उनके साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि अगर पैंशन खत्म करनी है तो नेताओं की खत्म करो। इसी तरह बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, असम राईफल, आईटीबी आदि अर्धसैनिक बलों की भी पैंशन बंद कर दी गई जबकि ये सिपाही व अधिकारी अपनी जान पर खेल कर आपकी और हमारी व हमारे देश की सुरक्षा करते है। अर्धसैनिकों की पैंशन खत्म करना व नेताओं को पैंशन देना शर्म की बात है। इस मांग को तुरंत भाजपा नेतृत्व वाली सरकार माने। उन्होंने कहा कि भाजपा व जजपा नेताओं की सिक्योरिटी में काफी पुलिस कर्मचारी लगाए हुए हैं, जबकि हरियाणा में न तो आतंकवाद है और ना ही अलगाववाद और ना ही नेताओं की जान को कोई खतरा है, फिर भी हजारों पुलिस कर्मचारी इनकी सुरक्षा में लगा रखे है। हरियाणा में नेता पुलिस सुरक्षा लेकर अपना स्टेट्स बनाने का काम करते है। दुष्यंत चौटाला ने भी काफी पुलिस कर्मचारियों को स्टेट्स बनाने के लिए अपनी सुरक्षा में लगा रखे हैं जबकि दुष्यंत के पिता व भाई भी पुलिस सुरक्षा में घूमते है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि आम जनता आए दिन हो रहे अपराध व चोरियों से परेशान है।  इन सभी पुलिस कर्मचारियों को सेलरी जनता के टैक्स से मिलती  है और नेताओं को सेलरी व सरकारी सुविधाएं भी जनता के टैक्स के पैसे से मिलती है। जनता परेशान है और फिर भी नेता लोग अपना स्टेट्स बनाने के लिए हजारों पुलिस कर्मचारियों को अपने चारों तरफ लिये घूमते है। ऐसे में तुरंत प्रभाव से इन नेताओं की पुलिस सिक्योरिटी हटाकर पुलिस बल को थानों व चौकियों में जनता की सुरक्षा के लिए लगाया जाये ताकि चोरी व अपराध पर अंकुश लग सके नही तो आने वाले समय में झाडू पंजाब की तर्ज पर अपना काम करेगी। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से रामबिलास जांगड़ा, राजीव सरदाना, चरणजीत, संजय मलिक, बलवान, संदीप, राजू, महेंद्र, कृष्ण, चरणजीत, अमन टाटा, राहुल सहित अन्य भी थे।