हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अगर अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावनपर्व पर 18 मार्च शुक्रवार को भव्य भजन संध्या, 56 भोग व भंडारा के कार्यक्रम की रूपरेखा की विचार की गई अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने काकी 18 मार्च को पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी के दरबार में छप्पन भोग व भजन सम्राट मोहन तनेजा की टीम द्वारा भव्य भजन संध्या व भंडारे का कार्यक्रम दोपहर 3रू00 बजे होगा अग्रोहा धाम में पूर्णिमा व शरद पूर्णिमा पर छप्पन भोग व हनुमान जी के दरबार में सवामणि का भोग लगाया जाता है अग्रोहा धाम में देश के कोने कोने भक्तजन मंदिर में दर्शन व पूजा पाठ करने के लिए आते हैं बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में विश्व में एकमात्र माता लक्ष्मी देवी जी का शक्ति पीठ बना है माता लक्ष्मी जी के दरबार में जो भी श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आता है माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा उसके परिवार पर बना रहता है और उनके घर में सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है और धन की प्राप्ति होती है। बजरंग गर्ग ने देश वासियों से अपील की है वह साल में कम से कम दो बार परिवार सहित अग्रोहा धाम में दर्शन करके धर्म लाभ उठाएं ताकि आपके जीवन में व परिवार में हमेशा सुख शांति बनी रहे इस अवसर पर ब्रह्मानंद गोयल भट्टू वाले, अग्रोहा धाम के कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, संजय सातरोडिया, जगदीश तायल, विनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, स्वरूप चंद सिंगला पंजाब, गंगाधर बंसल, ऋषि गर्ग, निरंजन गोयल, अशोक गोयल राजस्थान, सुभाष गुप्ता दिल्ली, ओम प्रकाश अग्रवाल मथुरा आदि प्रतिनिधि अपने विचार रखे।