पंजीकृत पीएलएचआईवी एआरटी सेंटर में शीघ्र जमा करवाएं अपना आवेदन : उपायुक्त

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के सभी पंजीकृत पीएलएचआईवी को अपने आवेदन पत्र सिविल अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में जमा करवाने की हिदायत दी है।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित पीएलएचआईवी की समीक्षा बैठक ले रही थी।  पीएलएचआईवी व्यक्तियों को प्रतिमाह 2250 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, इसलिए पंजीकृत व्यक्ति अपने आवेदन पत्र शीघ्र जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उनको वित्तीय सहायता मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 1530 पीएलएचआईवी व्यक्ति पंजीकृत हैं, जिनको नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य संक्रमण की भी नियमित जांच की जा रही है।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने पीएलएचआईवी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एचआईवी के नोडल अधिकारी डॉ सुनील गर्ग ने उपायुक्त को बताया कि स्वास्थ्य एवं साथी एनजीओ के माध्यम से जिले की दोनों जिला कारागार के बंदियों की एचआईवी की जांच की जा रही हैं। कारागार प्रथम में 1540 तथा द्वितीय में 600 बंदी हैं। उन्होंने बताया कि पीएलएचआईवी को अपनी जांच के लिए पीजीआई एमएस रोहतक तथा एआईएमएस दिल्ली जाने के लिए रेलवे द्वारा द्वितीय क्लास के किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने पीएलएचआईवी व्यक्तियों के लिग्ल सर्विस मामलो का शीघ्र निपटारा करने तथा सिविल अस्पताल द्वारा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया।
इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डॉ विकास पूरी, डॉ सुभाष खतरेजा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, सहायक धर्मबीर पान्नू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।