हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संचार एवं कनेक्टिविटी से संबंधित मामलों का निपटारा एक सप्ताह के अंदर करने के निर्देश दिए हैं।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक आईएस यादव के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एचईपीसी पोर्टल पर जितनी भी एनओसी लंबित हैं, उनका निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए है। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक ने बताया कि कुल 52 एनओसी लंबित हैं, जिनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 5, लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) की 8, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 1, नगर निगम की 12, नगर परिषद की 10 तथा जिला विकास एवं पंचायत विभाग की 16 शामिल हैं।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी प्रीतपाल, बरवाला नगरपालिका सचिव गौरव शर्मा, नारनौंद नगर पालिका सचिव तेजपाल, सहायक रेणूका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।