कुलदीप बिश्नोई करनाल में 27 मार्च को करेंगे विशाल जन जागरण सम्मेलन

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि राज्य से भाजपा-जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए  वे पूरे राज्य में जन-जागरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं, जिसके शुरूआत आदमपुर में जनसम्पर्क अभियान के साथ शुरू हो चुकी है। 27 मार्च को करनाल में विशाल जन जागरण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें करनाल व आसपास के कार्यकर्ता एकजुट होकर गठबंधन सरकार को उखाडऩे के लिए हुंकार भरेंगे। जन जागरण अभियान की रूपरेखा के लिए समन्वय समिति 18 जिलों में बैठकें कर चुकी हैं और एक बार फिर से संघर्ष की राह पर चलकर वे राज्य में कांग्रेस का एकतरफा माहौल बनाने के लिए लोगों के बीच जाएंगे। राज्य में 2005 वाली कांग्रेस की लहर बनाने के लिए जीटी रोड बैल्ट से ही अभियान की शुरूआत की जाएगी, क्योंकि जीटी रोड बैल्ट हमेशा चौ. भजनलाल व उनका साथ दिया है। इस सफर में मुझे आप लोगों का साथ चाहिए। हमेशा आदमपुर, हिसार ने हमारा साथ दिया है। पीढिय़ों का यह रिश्ता और मजबूत करने और चौ. भजनलाल का स्वर्णिम दौर वापिस लाने के लिए वे कमर कस चुके हैं। जनसम्पर्क अभियान के तीसरे दिन आज वे जगान, असरावा, फ्रांसी, कालीरावण, खासा महाजन, ढाणी खासा, सारंगपुर, खैरमपुर, भाणा, भोडिया, चिकनवास, ठसका, झिड़ी, ढंढूर, तेजा मार्किट एवं पिरांवाली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने  ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं हल करने के निर्देश दिए। गांवों में किसानों ने उन्हें बताया कि डीएपी खाद की कमी की वजह से परेशानियां आ रही हैं। किसानों को पहले यूरिया और अब डीएपी खाद नहीं मिल रही, जिस वजह से गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान हो रहा है। कुलदीप बिश्नोई ने किसानों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों से वे इस बारे में बात करेंगे।
        कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में उन्होंने आदमपुर के हर गांव में विकास कार्यों को पूरा करवाने के प्रयास किए हैं। हलके के बड़े कार्यों को करवाने में सफल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि सदलपुर, असरावा, कोहली, चूलीं, सदलपुर, किशनगढ़, सीसवाल, चौधरीवाल गांव व ढाणियों के खेतों के 35 मार्गों के निर्माण का बजट पास हो चुका है, जिनका कार्य जल्द शुरू होगा। आदमपुर, मंडी आदमपुर, सदलपुर, चौधरीवाली, कोहली, भाणा, ढाणी मोहबतपुर सहित हलके की 8 गऊशाला में पांच-पांच लाख रूपए से शैड का निर्माण करवाया गया है, सदलपुर, मोहबतपुर में एस.सी. चौपाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, सदलपुर में 33 केवी बिजली घर का निर्माण पूरा हो चुका है, बालसमंद में गऊशाला शैड निर्माण के लिए  24 लाख 11 हजार रूपए के टेंडर अपै्रल में जारी हो जाएंगे, चंदन नगर में 25 लाख रूपए सडक़ निर्माण के लिए मंजूर लिए। 2 लाख निर्माण वाली एक सडक़ बन चुकी है, बाकी के टेंडर जारी होने वाले हैं, सदलपुर में 10 लाख रूपए से फुटबॉल खेल मैदान की चार दिवारी के लिए टेंडर जारी होने वाले हैं, जिसकी राशी एक्सईएन पंचायती राज ऑफिस में आ चुके की है, असरावा में 10 लाख रूपए सरकारी स्कूल की लाईबे्ररी निर्माण के लिए टेंडर जारी होने वाले हैं, इसकी भी राशी एक्सईएन पंचायती राज ऑफिस में आ चुके हैं। सीसवाल में साढ़े 41 लाख रूपए मुख्य सडक़ निर्माण के लिए टेंटर होने वाले हैं, राशी एक्सईएन पंचायती राज ऑफिस में आ चुके है, ढोबी में साढ़े 3 लाख रूपए से अंबेडकर पार्क की चारदिवारी का निर्माण पूरा हो चुका है, ढोबी में ही एक अन्य गली के लिए 11 लाख रूपए लिए टेंडर जारी होने वाले हैं। डी प्लान के तहत हलके के ज्यादातर गांवों में 1 करोड़ रूपए से खेतों के पक्के खाल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो कार्य रह गए हैं, उनको भी जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
        इस दौरान रणधीर पनिहार,जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, बलदेव खोखर, राजाराम खिचड़, सुभाष देहडू, जगदीश कड़वासरा, मानसिंह चेयरमैन, ठाकरदत, सतेन्द्र भांभू, अनिल बैनीवाल भोडिया, सुनील मांझू, सुधीर काकड़, नवीन, प्रवीण कल्याण आदि उपस्थित थे।