उकलाना हलके में जेजेपी नेताओं ने लगातार तीसरे दिन 14 गांवों में चलाया सदस्यता अभियान

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री व हिसार जिला प्रभारी दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक के निर्देशानुसार आज लगातार तीसरे दिन उकलाना हलके के 14 गांवों में हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, हलका प्रभारी दलबीर धीरनवास व सतीश धानक के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसके तहत आज बरवाला ब्लॉक के गांव बधावड़, ढाड, खरक पूनिया, ब्यानाखेड़ा, पनिहारी, ज्ञानपुरा, सरसाना, भाडा खेड़ा, सोथा, संदलाना, छान, बनभौरी, मतलौडा, सरहेड़ा में नए सदस्य बनाये गए तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की कॉपियां सौंपी गई ताकि हर हर तक यह सदस्यता अभियान अभियान पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान 13 अप्रैल तक एक महीने जारी रहेगा। उकलाना हलके में एक महीने के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को जननायक जनता पार्टी से जोड़ा जाएगा। जिससे पार्टी संगठन और ज्यादा मजबूत होगा। पार्टी के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य हलके के गांव-गांव, वार्ड-वार्ड व घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को संगठन के साथ जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं में जननायक जनता पार्टी के साथ जुड़ने को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है।
 हल्का प्रभारी दलबीर धीरनवास ने कहा कि पार्टी संगठन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी, लगन व मेहनत के साथ पूरा करेंगे तथा दिन रात मेहनत करके पार्टी संगठन को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा। पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाकर नए सदस्य बनाए जाएंगे।
इस मौके पर दिलदार पूनिया, राधिका गोदारा, संदीप सरपंच, तेजा किरोड़ी, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, शमशेर भूरिया, सतीश पूनिया, प्रेम खटक, मंजीत सहित अन्य जेजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।