जालौर, राजस्थान, लक्ष्मण भारती : पशु पालकों के साथ कितने समय से अन्याय हो रहा हैं। शायद किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी या विभाग का ध्यान इनकी समस्या पर नही जा रहा हैं। स्थानीय जनप्रतिधि (ASS.) भैराराम देवासी जी ने बताया की ऊटो की मौत पर सरकारी योजनाओं के तहत मुआवजा या अन्य किसी भी प्रकार की लाभदायक योजनाओं का उचित लाभ नही मिल पा रहा हैं। एक ओशुपालक कि आजीविका पशुओं पर निर्भर रहती हैं। ऊटो के लिए राज्य सरकार संवेदनशील होने की बात करती है लेकिन यहां के हालात उल्टे नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मामलें में सम्बंधित डॉक्टर से संपर्क करके मेडिकल रिपोर्ट लेने की बात कही हैं।