हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के तहत किए जाने वाले कार्यो को तत्परता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रही थी। जिले में मुख्यमंत्री द्वारा 664 विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को लेकर घोषणा की गई थी, इनमें से 520 घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों को पूरा करवाया जा चुका है। 85 घोषणाओं पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित घोषणाओं पर शीघ्र कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न गांवों में बनाई जाने वाली व्यायाम शालाओं के निर्माण कार्यों को लेकर पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। गांव भोजराज, मिगनी खेड़ा, किराड़ा, खरक पूनिया, खेदड़, न्यौली खुर्द, भाना, संदलाना, बगाना, पनिहारी सहित विभिन्न गांवों में व्यायाम शालाएं बनाई जानी हैं। उन्होंने गांव खानपुर, सिंघवा राघो, मोठ रांगडान सहित विभिन्न गांवों में बनाए जाने वाले स्टेडियमों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करवाने की हिदायत दी है। उपायुक्त ने जिले के विभिन्न माईनरों/रजवाहों की रिमॉडलिंग संबंधी कार्य की समीक्षा करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नगराधीश विजया मलिक, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता जशमेर सिंह, सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।