" कैमिकल गोदाम में लगी भयंकर आग, घायल हुए 2 दमकल कर्मी "

कोलकाता, संजय साहा:  शनिवार शाम को टैंगड़ा के मेहर आली लेन में एक रेक्सिन कि गोदाम में आग लगी। आग बुझाने कि कोशिश करते हुए 2 दमकल कर्मी घायल हो गए। गोदाम के अन्दर कैमिकल सहित कई तरह कि दाझ्य पदार्थ मौजूद होने के कारण आग बहुत जल्द फैल गई और भयंकर रूप ले लिया। वह इलाका बहुत ही घिंजी और पतली गली होने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को बहुत दिक्कत हुई। आस पास में पानी नहीं मिलने पर दमकल कि 15 इंजिन पहुंचकर आग बुझाने कि कोशिश करने लगी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बहुत सहायता किए। स्थानीय लोगों कि दावा है, बहुत पुरानी उस गोदाम में रेक्सिन, रंग, सुता सहित कई तरह कि दाझ्य पदार्थ मौजूद थी। आग लगभग तीन तल्ला ऊंचा उठ गई और आग कि ताप से उस गोदाम कि छद टूट कर गिर गई। वे लोग बताए कि उस गोदाम कि छद पर वेल्डिंग का काम चल रहा था, उसी से आग लगी। पूरी इलाका में आतंक फैल गया। घटनास्थल पर मौजूद कोलकाता पुरसभा कि एमआईसी जीवन साहा ने कहा कि दमकल तुरन्त ही पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल मंत्री श्री सुजित बोस, उन्होंने कहा कि, कोशिश किया जा रहा है कि, किसी भी तरह से आग गोदाम के बाहर न आने पाए। इसलिए चारों तरफ से घिरकर उस गोदाम कि बॉउंड्री वाल पर पानी फेंका जा रहा है। स्थानीय सांसद सुदीप बंदोपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच कर कहा, उस गोदाम में गैरकानूनी तरीके से कैमिकल मौजूद किया गया था। इस घटना कि जांच होगी, लेकिन सबसे पहले आग बुझाने कि कोशिश किया जा रहा है।