अग्रसैन भवन में श्री राधे होली महोत्सव का आयोजन होली के रंग बिहारी जी के संग लोगों के सहारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा बाबा तू .. .. ..

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रीराधे कृष्ण सेवा समिति ट्रस्ट, के तत्वाधान में अग्रसैन भवन में श्रीराधे होली महोत्सव होली के रंग बिहारी जी के संग के नाम का आयोजन किया गया। समिति के प्रधान अनिल बंसल ने बताया कि जयपुर के भजन गायक कुमार गिरिराज और तोशाम की भजन गायिका पुनम पांडे  व हिसार के कुमार दिव्य ने जब एक के बाद एक होली के भजन गाए तो श्रद्धालु घंटों तक झूमते रहे। श्याम बाबा के गाये गये भजनों में जिस घर में खाटू की ज्योत है जलती, होलिया में उड़े रे गुलाल, लोगों के सहारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा बाबा तू, मेरे सरकार आए हैं,बाबा मेरी लाज अनमोल है, मोरछङी लहराई रे, श्याम नाम की दौलत, मन की बात आज सांवरीया ने सुना के देख लो, बजाओ राधा नाम की ताली आदि मुख्य रहे। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। इस दौरान फूलों की होली, राधे रसोई,माक्खन मिश्री, पंचमेवा भोग, फल भोग, कर्माबाई का खिचड़ा व पान भोग मुख्य आकर्षण रहे। मंच संचालन प्रवीन अग्रवाल व कृष्ण गाबा ने किया। गोवर्धन से श्री विनोद गिरी जी महाराज ने कीर्तन में पहुंचकर अपना आशिर्वाद दिया।
       समिति प्रवक्ता के अनुसार महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में मेयर गौतम सरदाना, समाजसेवी राजेश गुप्ता व राकेश गुप्ता ने व वशिष्ट अतिथि के रुप में ऋषि बुङाकिया व दीपक गुप्ता (झज्जर वाले ) ने भाग लिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। यह समिति समय समय पर और भी समाजिक कार्य करती रहती है। समिति द्वारा हर महिने मथुरा, वृन्दावन, बरसाना, गोवर्धन जी के दर्शन करवाए जाते है। इस अवसर पर अनिल बंसल, प्रमोद गोयल, रोहित अग्रवाल, मदन गर्ग, शीतल जैन, रतन सिंगल, बलविन्द्र मित्तल, विनोद मित्तल, संजीव गोयल, अंशुल गर्ग, अनिल अग्रवाल, दीपक जिंदल, संजय गर्ग, रोशन मित्तल, बृजमोहन बुङाकिया, सुनीर बुङाकिया, रमेश जींद वाले, दिनेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, यश जिन्दल, अनिश जैन, मुनीश गोयल सहित सैंकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।