हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा धाम में भव्य होली मिलन समारोह अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी के प्रतिनिधियों ने परिवार सहित भाग लिया। होली मिलन समारोह में श्री राधा कृष्णा, भगवान शिव पार्वती, बाबा हनुमान जी, श्री कृष्ण सुदामा व राजस्थान के कलाकारों द्वारा झांकियों प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया ओर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहां की होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है इस त्यौहार में सभी देशवासी आपसी भेदभाव भूलकर एकजुट होकर इस त्यौहार को खुशियों से मनाते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें सभी देवी देवताओं के मंदिरों को सजाया गया व फूलों की होली खेली गई। बजरंग गर्ग ने देशवासियों से अपील की है कि वह होली के पावन पर्व को प्यार व सोहार्द के साथ मनाएं और होली पर पानी की बर्बादी ना करें। जल ही जीवन है जल को बचाना हम सब देशवासियों का कर्तव्य है और होली पर पक्के रंग लगाने की बजाए गुलाल या फूलों की होली खेलकर सभी देशवासी परिवार सहित होली का आनंद लें। बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा अर्चना करके सभी देशवासियों के घर में सुख दुख और समृद्धि बनी रहे उसके लिए माता लक्ष्मी जी के चरणों में विशेष प्रार्थना की और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडिया राम गोयल, कोष्याध्यक्ष पवन गर्ग, रिषी बुडाकियां, अनिल अग्रवाल, कृष्ण गर्ग, बजरंग असरावावालेे, विनोद गुप्ता, अनिल जैन, सिताराम सिंगला, आनन्द मित्तल, निरजन गर्ग, सुरेन्द्र गुप्ता, संदीप सिंह, प्रवीन गर्ग पलवल, हरपतराय टाटीया राजस्थान, प्रदीप बंसल देल्ली, विपन गोयल युपी, श्रीमति कान्ता गोयल पंजाब, विस्णू गोयल मध्यप्रदेश आदि प्रतिनिधियों भारी संख्या में भाग लिया।