राष्ट्रीय लोक अदालत में 4361 मुकदमों का समाधान, एमएसीटी के 51 मुकदमों के 3 करोड़ 60 लाख 36 हजार रूपये के क्लेम पास

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण  के चेयरमैन एवं जिला व सत्र न्यायधीश अजय तवेतिया के मार्गदर्शन में हांसी व हिसार के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
    जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के सीजेएम व सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के मुकदमों जैसे एमएसीटी, पारिवारिक मुकदमें, बैंक रिकवरी, 138 एनआई एक्ट, बिजली आदि मामलों का विवादित पक्षों के बीच आपसी सहमति से समाधान करवाया गया। लोक अदालत में स्थाई लोक अदालत की बैंच ने भी मुकदमों का निपटारा किया।  चेयरमैन अशोक कुमार गर्ग व सदस्य प्रवीन आर्य और प्रदीप गुर में विभिन्न मामले निपटाए।
    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल जरिया है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि लोक अदालत में फैसला हुए मुकदमों की कोई अपील नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4361 मुकदमों का समाधान किया गया। जिसमें एमएसीटी के 51 मुकदमों के 3 करोड़ 60 लाख 36 हजार रूपये के क्लेम पास किए गए।