विकास कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता सुनिश्चित करें क्षेत्रवासी: देवेंद्र सिंह बबली

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा के पंचायत एवं विकास विभाग के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि वे स्वयं विकास कार्यों में गुणवत्ता को सुनिश्चित कर रहे हैं, फिर भी यदि ग्रामीणों को कोई अनियमितता मिलती है तो वे सीधे उनके संज्ञान में मामला लाएं,  सम्बंधित पर अवश्य कार्रवाई होगी। उकलाना में सुरेवाला चौक पर क्षेत्रवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। लोगों ने फूल मालाओं के साथ मंत्री देवेंद्र बबली का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह बबली ने डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव बिठमड़ा के डायरेक्टर राजीव धतरवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। अपने सम्बोधन में विकास एवं पंचायत मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एकीकृत जल प्रबंधन कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है। उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में गांव व शहरों के गणमान्य लोगों, एनजीओ, पूर्व सैनिकों, युवा क्लब, स्वयं सेवकों, चुने हुए प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इस मौके पर संजय धतरवाल, मनोज बबली, विनोद बबली, अनूप धतरवाल, विनोद अग्रवाल, कपिल नारंग, चंद्रमोहन अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सत्यवान कुंडू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।