हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ोद में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने मुख्य वक्ता की भूमिका में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। शिविर संयोजक नरेंद्र दुहन व कार्यक्रम अधिकारी अशोक वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल आयुक्त महोदय ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। स्वयंसेवक हर काम को समाज व देशहित को ध्यान में रखकर करें। उन्होंने वक्त, पैसा और इंसान का सम्मान करने, समय प्रबंधन समझ कर ज्ञान हासिल करने हेतु जुनून पैदा करने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग सुना कर स्वप्रेरणा के लिए तीन विशेष प्रार्थना व कविताओं का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने की। उन्होंने स्वयंसेवकों को सामुदायिक गतिविधियों से व्यक्तित्व विकास करने में एनएसएस की भूमिका को जरूरी बताया। शिविर संयोजक नरेंद्र दुहन ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिविर में सात जिलों से 200 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। प्राचार्य राज वीरेंद्र सिंह ढिल्लों ने मुख्य वक्ताओं, सभी जिलों से पधारे स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यशपाल मोर, अशोक वशिष्ठ, तस्वीर श्योराण,, शैलेंद्र, मनोज, सूरज वत्स, अमित शर्मा, जय सिंह, सुंदर ,नरेंद्र ,राजेन्द्र,शीशपाल, सुनील कुमार, अनीता, प्रीति सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।