सांसद बृजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि 25 मार्च को उचाना में जन सरोकार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जन सरोकार कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे।
      वे शनिवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उचाना में आयोजित किए जाने वाला जन सरोकार कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड सहित विभिन्न प्रदेशों के बड़े नेता शिरकत करेंगे। जन सरोकार कार्यक्रम का संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा तथा सह संयोजक हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह को बनाया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जन सरोकार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए प्रेरित करें।
सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के गांवों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के साथ-साथ ढाणियों में भी पीने के  पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके पश्चात सांसद ने अंडर-19 के वर्ल्ड कप क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश बाना के घर पर जाकर परिजनों को बधाई दी। उन्होंने दिनेश बाना के पिता जी को पुष्प एवं शाल भेंट किया।
इस अवसर पर अशोक सिवाच, बिरेंद्र श्योराण, घनश्याम शर्मा, प्रदीप किशनगढ़, बबलू खरड़, सूरजमल पहलवान, दीपा तंवर, संदीप गढ़वा, मनीष एलाबादी, विकास, सुंदर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।