श्मशानघाट पार्किंग के असुविधा को लेकर इचलकरंजी नागरिक मंच के सदस्य अनशनपर

इचलकरंजी, कोल्हापुर महाराष्ट्र, राजेश बांगड : इचलकरंजी नागरिक मंच के सदस्य श्री उमेश पाटिल एवमं श्री शीतल मगदुम इचलकरंजी नगर परिषद के प्रवेश द्वार पर 15-3-2022 से पार्किंग को लेकर आमरण अनशन करने जा रहे हैं।
 इचलकरंजी शहर में पंचगंगा  नदीके किनारेपर शमशान घाट की पार्किंग का सवाल कई साल से प्रलंबित है।इचलकरंजी नागरिक मंच के अध्यक्ष श्री अभिजीत पटवाने बताया की बारबार पार्किंग समस्याओं के चलते वार्तालाप और पत्रव्यवहार करके पिछले सात साल से चल रहे इस कार्य को अंतिम चरण में लाया गया है। इचलकरंजी नागरिक मंच की ओर से 11 फरवरी को इचलकरंजी नगर परिषद के प्रशासक को आवेदन दिया  भेजा गया और 12 फरवरी को इसका निरीक्षण करनेकी और ज्यादा सुंदरता से विकास करनेकी बात नगर अभीयंता श्री बागड़े ने कही। और 1 महीनेमें  सब जरूरी कार्यालयोंसे प्रस्ताव पारित करवा कर काम शुरू करते हैं। इचलकरंजी नागरिक मंच के सदस्योंने आग्रह किया करीबन 20 फ़ीट का रास्ता बनाना जरूरी है उतना बनाकर पार्किंग व्यवस्था चालू कर दो और जब बाकी रहे कार्य पूर्ण हो जायेंगे तब जो राजकीय श्रेयवाद के चलते उद्घाटन करना हैं वो करले। इचलकरंजी नागरिक मंच ने इचलकरंजी नगर परिषद प्रशासक श्री प्रदीपजी ठेंगल से 3 मार्च को वापस निवेदन दिया। निवेदन के विषय में चर्चा करते वक्त प्रशासक ने प्रलंबित काम की निविदा निकाल कर काम करनेपर जोर दिया।10 मार्च तक छोटे-मोटे काम को पूरा करने की सूचना दी। उसके बाद कोई जवाब नहीं आया। इसलिये 15-3-2022 से इचलकरंजी नगर परिषद प्रवेश द्वार पर आमरण अनशन पर  श्री उमेश पाटिल और श्री शितल मगदुम बैठ रहे है और अन्य कार्यकर्ता भी अनशन पर है। सभी सरकारी  कार्यालयोंको और पुलिस प्रशासन को अनशन का निवेदन दिया गया है।