स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला टीचिंग स्टाफ की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस द्वारा महिला टीचिंग स्टाफ के लिए नई पीढ़ी के अनुभवों की सीख देने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने बताया कि नयी पीढ़ी की लड़कियों को सीख देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय पुरानी पीढ़ी द्वारा नई पीढ़ी को अपने अनुभवों से सीख देना था। कार्यक्रम में सभी महिला स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग किया। कार्यक्रम में महिलाओं को कानून का सही उपयोग करना, खुद को कम न आंकना, हमेशा खुद पर विश्वास रखना और शादी करने से पहले वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होना आदि अनुभवों की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में डॉ कविता, एकता, वसुंधरा, गरिमा को बेस्ट पोस्टर के लिए सम्मानित भी किया गया।