हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय कॉलोनी स्थित जिला परियोजना संयोजक कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एलिंकों के तत्वाधान में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों हेतु जिला स्तरीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजन हरियाणा के राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने मुख्यातिथि शिरकत की।
राज्य आयुक्त दिव्यांगजन राजकुमार मक्कड़ ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए शिक्षण संस्थाओं में 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए 1.50 लाख या इससे कम जो भी फीस देय होती है, वह राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में दिव्यांगजनों के लिए रैंप, लिफ्ट, व्हीलचेयर सहित सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने नगराधीश विजया मलिक को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में दिव्यांगजनों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं बारे निरीक्षण करें।
राज्य आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर 3 कैंप लगाए जाएंगे। हांसी ब्लॉक के 9 दिवसीय शिविर में आज 120 दिव्यांगजनों का मेडिकल किया गया। इसी कड़ी में जिले के 9 ब्लॉकों के सरकारी स्कूलों के 1300 दिव्यांगजनों का मेडिकल किया जाएगा। ब्लॉक आदमपुर, अग्रोहा व बरवाला के दिव्यांगजनों का मेडिकल किया जा चुका है। शिविर में सरकार द्वारा शिविरों के माध्यम से जिले के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग मुहैया करवाने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता 21 प्रकार की होती है। दिव्यांगता जन्म से केवल 10 प्रतिशत तथा 90 प्रतिशत जीवनशैली से आती है। इस अवसर पर उन्होंने भक्त सूरदास का परिचय भी दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने पर अरुणिमा सिन्हा ने माउंट एवरेस्ट पर झंडा लहराया। हाल ही में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के स्वस्थ व्यक्तियों ने 5 पांच मेडल हासिल किए, जबकि दिव्यांगजनों ने 19 मैडल प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग निगम द्वारा दिव्यांगजनों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में भी दिव्यांग जनों को प्लाट की खरीद हेतु 5 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है।
जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर समग्र शिक्षा ज्ञान सिंह ने कार्यक्रम में राज्य आयुक्त दिव्यांगजन राजकुमार मक्कड़ का स्वागत किया और सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सुप्रिया ने कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, सीएमओ रत्ना भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, डॉ विकास पुरी, कृषि विभाग के एसडीओ पवन ढींगड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ, दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित थे।