हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हांसी के कार्यालय में कार्यरत सूचना केंद्र सहायक आशा रानी 28 साल की सरकारी सेवा करने उपरांत बुधवार को सेवानिवृत हो गई। उल्लेखनीय है कि आशा रानी 31 मार्च, 1993 को स्टैनो टाईपिस्ट के पद पर उद्योग विभाग में ड्यूटी ज्वाईन की थी। सेवाकाल के दौरान उन्होंने नारनौल, भिवानी व हिसार में अपनी सेवाएं दी। तत्पश्चात इन्होंने एक मई, 2003 को सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में अपनी सेवाएं शुरू की। आशा रानी ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय कुरूक्षेत्र, भिवानी, जीन्द , रेवाड़ी व हिसार में अपनी सेवाएं दी। 14 नवम्बर 2009 को वे स्टैनो टाईपिस्ट के पद से सूचना केन्द्र सहायक के पद पर पदोन्नति हुई तथा पिछले 11 वर्षों से सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हांसी के कार्यालय में कार्यरत थी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेद्र सैनी ने सेवानिवृत हो रही कर्मचारी आशा रानी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूचना केंद्र सहायक आशा रानी को स्मृति चिह्न भेंट कर विभाग की ओर से उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने सेवानिवृत हो रही कर्मचारी आशा रानी की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि जिस प्रकार विभागीय स्तर पर उन्होंने अपना कार्य किया है वह सेवानिवृत होने उपरांत सामाजिक जीवन में भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निरंतर बनाए रखें। इस अवसर पर नीरू व शिल्पा, दामाद विजय व हितेश खुराना, भाई जगदीश व सुशील, रविंद्र, जोया, आरूशी, अयान, आईसीए राज कुमार, लेखाकार सतीश कुमार, डीआई वीरेंद्र कुमार, सीओवीटी सुरजभान, लिपिक सत्यवीर व यश, कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।