सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों के बैकलॉग को भरा जाएगा : आयुक्त राजकुमार मक्कड़

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : दिव्यांगजन हरियाणा के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में दिव्यांग जनों के बैकलॉग को भरने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं, इसके अलावा दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में आरक्षण प्रक्रिया के तहत प्रदेश में लगभग 50 हजार वीटा के बूथों को स्थापित करने के लिए जगह को चिन्हित किया है। हर हित रिटेल स्टोर में भी दिव्यांगजनों को आरक्षण का लाभ दिया गया है। इसमें उनकी डेढ़ लाख रुपए तक की आर्थिक मदद भी की जाएगी।
वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांग जनों के निशक्तता प्रमाण पत्र तथा यूनिक आईडी कार्ड बनवाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और सभी जिलों में अधिकारियों को उपमंडल तथा खंड स्तर पर स्तर पर विशेष शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में जरूरी निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त मक्कड़ ने कहा कि हरियाणा के 81 विभागों, निगम व विश्वविद्यालयों में बैकलॉग सहित लगभग 15 हजार पद राज्य सरकार द्वारा भरे जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है।  विभिन्न विभागों, बोर्ड व विश्वविद्यालयों से रिक्तियों की संख्या भर्ती एजेंसियों द्वारा मांगी गई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए रैंप, व्हील चेयर व अन्य सामान समय पर मुहैया करवाएं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में तालमेल कर सभी सरकारी भवनों में दिव्यांगों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर तथा शौचालय बनवाएं। दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाने, यूडी आईडी बनवाने का कार्य पूरी गंभीरता से करें। राज्य आयुक्त ने लघु सचिवालय कॉलोनी के समीप दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए शिविर तथा गांव चौधरीवास में महर्षि वाल्मीकि पैरा स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।