हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को जल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और उनके साथ कृषि क्षेत्र के लिए पानी की उपलब्धता को लेकर चर्चा की। बैठक में जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और किसानों से सुझाव लिए गए। जल संघर्ष समिति के प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार की अध्यक्षता में आए किसानों ने कुछ अहम सुझाव दिए। किसानों ने कहा कि बीएनसी नहर यमुना सिस्टम का हिस्सा है, लेकिन वर्तमान में पानी भाखड़ा सिस्टम से लिया जा रहा है। इसका ऑथराइजेशन भी यमुना सिस्टम के हिसाब से लिया जा रहा है, इसलिए सुझाव है कि इसमें भाखड़ा सिस्टम के अनुसार ही पानी उपलब्ध हो। इसके अतिरिक्त हांसी ब्रांच के पूरे सिस्टम की सफाई की बात रखी गई। किसानों की ओर से कहा गया कि मुनक हेड से राजथल हेड तक इसकी सफाई करवाई जाए। इसी प्रकार से बीएमएल बरवाला की खनोरी हेड के साथ लगते पंजाब के हिस्से में भी सफाई करवाई जानी चाहिए। बालसमंद सब ब्रांच में समझौते के अनुसार बरसाती सीजन में लगातार पानी चलाया जाना चाहिए। बरसाती सीजन के अलावा सप्ताह में दो बार पानी चलाया जाए।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने गठन के बाद से ही प्रदेश में पानी का न्यायसंगत बटवारा करने की दिशा में अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। टेल तक पानी पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों के समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे और इस दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी एक बैठक करवाई जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार, भाकियू के प्रदेश महासचिव दिलबाग हुड्डा, सतबीर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।